वेतन न मिलने से ये कदम उठाने को मजबूर हुए संविदा कर्मी

तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज नगर पालिका संविदा सफाई कर्मी हडताल कर धरने पर बैठे,

कासगंज नगर पालिका परिसर में धरने पर बैठे ये संविदा सफाई कर्मी है।इनका कहना है कि बीते तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जबकि सफाई व्यवस्था वह निरंतर कर रहे हैं, वेतन न मिलने से परिवार को चलना बेहद मुश्किल हो गया है

जबकि पालिका चैयरमैन रजनी साहू और अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह यादव आश्वासन दर आश्वासन दे रहे हैं, उन्होंने आज पहले दिन हडताल कर पालिका परिसर में धरना दिया और पालिका प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। साथ ही पालिका प्रशासन का घेराव कर वेतन दिलाये जाने की मांग उठाई।

संविदा सफाई कर्मियो के नेता हरवीर सिंह भारतीय ने बताया कि दिसंबर माह से लगातार आश्वासन तो दे रहे हैं, लेकिन वेतन नहीं किया जा रहा है, जबकि पालिका में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। अजीत बाल्मीकि ने बताया कि अगर सफाई कर्मियों का वेतन नहीं मिलता है तब तक काम पर वापस नहीं लौटेंगे।अनिश्चित कालीन हडताल लगातार जारी रहेगी।

अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने बताया कि कोविड काल से ही पालिका की आर्थिक व्यवस्था खराब है फंड नहीं आया है। जिसकी वजह से संविदा सफाई कर्मियों का वेतन नहीं मिल सका है।शासन को फंड स्वीकृति के लिए पत्र भेज दिया गया है।जल्द ही फंड मिलते ही वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button