बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मचारियों को मौत, परिवारों ने की मुआवजे की मांग
बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मचारियों को मौत, परिवारों ने की मुआवजे की मांग
Contract workers posted power house killed compensation : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा के खेड़ा सेकिंड बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मचारियों को मौत के मामले में आज भारतीय किसान संघठन सहित ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया ।
Contract workers posted power house killed compensation
- किसान संघठन के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों से की मृतक के परिवारों को मुआवजे की मांग ।
- किसान संघठन के कार्यकर्ताओं ने लगाया प्रशासन पर देर रात दबाव बना कर पीएम कराने का आरोप ।
- प्रशासन के देर रात आश्वासन के बाद भी मृतक परिवारों को नहीं मिली कोई मदद
- कोतवाली पिलखुवा के खेड़ा बिजली घर पर तैनात अमित शर्मा व अरुण शर्मा संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात थे
- कल देर शाम गांव हावल में फाल्ट की सूचना मिली जिस पर दोनों युवक फाल्ट ठीक करने पहुंच गए
- और शटडाउन लेकर काम करने लगे तभी अचानक लाइन में करंट छोड़े जाने के बाद दोनों बुरी तरह झुलस गए
- और अस्पताल में उनकी मौत हो गई
- मौके पर पहुंचे दोनों परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया
- हालांकि अधिकारियों ने मृतक के परिवार को मुआवजे का आश्वासन देकर शव को पीएम के लिए भेज दिया ।
-
#Contract #workers #posted #power #house #killed #compensation
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :