Live: कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी, देखें पल-पल की अपडेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों (Farmers) का प्रदर्शन अभी भी जारी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों (Farmers) का प्रदर्शन अभी भी जारी है। प्रदर्शन के दौरान सड़क पर ट्रॉलियों को ही किसानों ने अपना घर बना लिया है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में रातभर देशभक्ति का गाना चलता रहा। किसानों का नया नारा अब ‘दिल्ली चलो’ नहीं बल्कि ‘दिल्ली घेरो’ है।

यह भी पढ़ें : बलिया : ददरी मेला परिसर में गायों के शव को नोच रहे कुत्ते…..

‘दिल्ली चलो’ नारे के आह्वान पर सिंघु, टीकरी व गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार चौथे दिन जमे किसानों (Farmers) ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और सोमवार को भी यहीं डटे हुए हैं। वहीं यूपी गेट पर बैठे किसानों को रोकने के लिए पत्थर के बैरिकेड लगा दिए गए हैं।

गृहमंत्री शाह से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री तोमर-सूत्र

सूत्रों के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे हैं। जानकारी मिल रही है कि इन दोनों की किसान आंदोलन पर चर्चा होगी।

Related Articles

Back to top button