नाश्ते में गाजर के जूस का सेवन करने से कम होगा आपका बढ़ता वजन, जाने इसके फायदे

Consuming Kruger juice in snack will reduce your weight,

  • हम सभी जानते हैं कि वजन कम करना या मोटापा कम करना आसान काम नहीं है.
  • मोटापा घटाने और वजन कम करने के लिए आपको बहुत ही मुश्किल डाइट, वर्कआउट जैसे योगा वगैरह करने पड़ते हैं.
  • कुछ लोग वजन कम करने के लिए काफी मुश्किल डाइट फॉलो करते हैं.
  • अमेरिकन स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के अनुसार हर 100 ग्राम गाजर में 41 कैलोरी होती हैं
  • और 3 ग्राम फाइबर.
  • तो साफ है गाजर का जूस अपने आहार में शामिल कर
  • आप मोटापा भगाने का अपना टारगेट पूरा कर सकते हैं.
  • गाजर का जूस वजन कम करने में सहायक होता है।
  • नाश्ते में गाजर के जूस का सेवन करने से लंच के समय तक भूख नहीं लगती।
  • साथ ही व्यक्ति अतिरिक्त कैलोरी का सेवन नहीं करता। गाजर के रस में स्‍वाद बढ़ाने के लिए
  • अदरक या नीबू का रस भी मिला सकते हैं।
  • चुकंदर का जूस शरीर के लिए कई मायनों में लाभदायक है।
  • इसमें मौजूद पोषक तत्‍व शरीर के लिए बेहद आवश्यक होते हैं।
  • स्‍वाद बढ़ाने के लिए आप नीबू की कुछ बूंदे डाल सकते हैं।
  • खीरे को यूं तो कच्चा सलाद के रूप में खाया जाता है,
  • लेकिन इसका रस भी वजन और फैट दोनों घटाने में आपकी मदद कर सकता है।
  • खीरे के रस में पुदीने की पत्‍ती मिलाकर इसे और स्‍वादिष्‍ट बनाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button