अयोध्या- राम मंदिर निर्माण को लेकर आई बड़ी खबर…

अयोध्या- राम मंदिर निर्माण को लेकर आई बड़ी खबर...

construction Ram temple Ayodhya meeting Nripendra Mishra L&T officials:- अयोध्या. श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण को लेकर एक बड़ी खबर आई है। नई दिल्ली में राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय, अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और L&T के अधिकारियो के बीच महत्वपूर्ण बैठक चल रही है।

construction Ram temple Ayodhya meeting Nripendra Mishra L&T officials

राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ी खबर

दिल्ली में राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय,

अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और L&T के अधिकारियो के बीच चल रही है महत्वपूर्ण बैठक

राम मंदिर निर्माण को लेकर इस बैठक में हो रही है चर्चा

राम मंदिर का आखिरी स्वरूप से निकर कब तक तैयार होगी।

इसपर रूपरेखा तैयार की जाएगी

मन्दिर निर्माण में 36-40 महीने का समय लगने का अनुमान

बैठक में श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण हेतु कार्य प्रारंभ हो गया है। CBRI रुड़की और IIT मद्रास के साथ मिलकर निर्माणकर्ता कम्पनी L&T के अभियंता भूमि की मृदा के परीक्षण के कार्य में लगे हुए है। मन्दिर निर्माण के कार्य में लगभग 36-40 महीने का समय लगने का अनुमान है।

  • श्री रामजन्मभूमि मन्दिर का निर्माण भारत की प्राचीन निर्माण पद्धति से किया जा रहा है।
  • ताकि वह सहस्त्रों वर्षों तक न केवल खड़ा रहे।
  • अपितु भूकम्प, झंझावात अथवा अन्य किसी प्रकार की आपदा में भी उसे किसी प्रकार की क्षति न हो।
  • मन्दिर के निर्माण में लोहे का प्रयोग नही किया जाएगा।

बैठक में राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर होगी अहम चर्चा

आपको बता दें, राम मंदिर निर्माण कार्य को गति देने के लिए 20 अगस्त को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और कार्यदायी एलएनटी कंपनी के अधिकारियों के बीच दिल्ली में एक बैठक हो रही है। इसी बैठक में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू करने और मंदिर के लिए बुनियाद स्ट्रक्चर बनाने को लेकर नृपेंद्र मिश्र से अहम चर्चा होगी।

  • अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना संजोए रामभक्तों का इंतजार अब अंतिम पड़ाव पर है।
  • इस पर 20 अगस्त को दिल्ली में होने वाली बैठक में मुहर लग सकती है।
  • 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से हुए भूमि पूजन के बाद से ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण में तेजी लानी शुरू कर दी है।
  • इसी को लेकर दिल्ली में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, राम मंदिर के आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा व कार्यदायी संस्था एलएनटी के अधिकारियों के बीच होने वाली बैठक में अंतिम मुहर लग सकती है।
  • इसमें शामिल होने ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय व ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
  • उम्मीद जताई जा रही है कि इसी बैठक के बाद राम मंदिर की बुनियादी स्ट्रक्चर पर काम शुरू होगा।

जमकर दान कर रहे हैं रामभक्त

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया, ‘मंदिर निर्माण को किस तरह से शुरू किया जाए, किस तरह से काम होगा, उस पर दिल्ली में होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय होगा।’ उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए रामभक्त दिल खोलकर दान दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button