बागपत : गांव में बन रही गौशाला के निर्माण रोक रहे थे दबंग, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

बागपत : गांव में बन रही गौशाला के निर्माण रोक रहे थे दबंग, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

construction cowshed village stopping domineering villagers : जनपद के छपरौली गांव के सैकड़ों ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए गांव में बन रही गौशाला के निर्माण की मांग की ।ग्रामीणों ने गांव के ही कुछ दबंगों पर गौशाला निर्माण रोकने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने एडीएम अमित कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द निर्माण कार्य कराने की मांग की है।

construction cowshed village stopping domineering villagers

  • दरअसल मामला बागपत जनपद छपरोली कस्बे का है।
  • जहाँ चेयरमैन द्वारा कराई जा रही गौशाला निर्माण को दबंग लोगों ने रोक दिया.
  • पीड़ित कस्बा वासियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए जल्द निर्माण कार्य कराने की मांग की है….
  • जहां एक तरफ सुबेके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव-गांव में बेसहारा पशुओं के लिए गौशाला के निर्माण करा रहे हैं
  • वहीं छपरोली कस्बे में कुछ दबंगों ने गौशाला के निर्माण कार्य को ही रोक दिया है.
  • बागपत एडीएम अमित कुमार सिंह में गांव वालों को आश्वासन दिया
  • जल्द से जल्द गांव के अंदर गौशाला का निर्माण कराया जाएगा
  • तथा गौशाला को रोकने वाले दबंगों को सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी…
  • बता दें, वाराणसी जिले के सभी गांव में एक-एक गौशाला का निर्माण कराया जाएगा।
  • साथ ही कर्मचारी नियमित देखभाल भी करेंगे।
  • #construction #cowshed #village #stopping #domineering #villagers

Related Articles

Back to top button