चंदौली : दरोगा थका तो कांस्टेबल ने पीटा, गिड़गिड़ाते चिल्लाते रहें बच्चें, वीडियो हुआ वायरल

चंदौली। यूपी के चंदौली जिले में बलुआ थाना पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है खाकी धारी पुलिस तीन नाबालिग बच्चों को उल्टा टांग कर डंडों से जमकर पीटा। पिटाई का यह वीडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बतादें कैलावर चौकी प्रभारी ने चोरी के जुर्म में तीन नाबालिग बच्चों की उल्टा टांग कर बेरहमी से पिटा नाबालिक गिड़गिड़ाते चिल्लाते रहे लेकिन दारोगा ने एक नही सुनी ।

वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही आईजी रेंज वाराणसी ने पूरे प्रकरण में पुलिस को जांच के आदेश दिए है। और आदेश मिलते ही एसपी अमित कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित दारोगा शिवानंद वर्मा और हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार को निलंबित करते हुए पूरे परिकरण की जांच एएसपी चन्दौली को सौंप दी है।

आप को बतादे दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है जिसने दरोगा व कास्टेवल द्वारा कुछ नाबालिक बच्चो की बेरहमी से पीट रहें है। गौरतलब है कि यह वीडियो चन्दौली के बलुआ थाना क्षेत्र मथेला गांव का बताया जा रहा है। जहाँ चोरी की नीयत से दुकान में घुसे तीन नाबालिग बच्चों को दुकानदार ने पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही कैलावर चौकी प्रभारी शिवानंद वर्मा हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार के साथ पहुंच गए। बालकों को पकड़कर थाने ले आये और बिना पूछताछ किये व विधिक कार्रवाई की बजाय बेरहमी से पीटने लगे।

बच्चे गिड़गिड़ाते रहे और दारोगा डंडे बरसाते रहे। एक बाद एक नाबालिकों की पिटाई करते रहे दारोगा थके तो सिपाही ने अपना हाथ साफ किया। बहरहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित कुमार ने चौकी प्रभारी शिवानंद वर्मा और हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार को निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button