बरेली। बर्खास्त सिपाही ने चोट बनाकर फैलाई गोली मारने की अफवाह, सिपाही पर दर्ज है 12 मुकदमे
जिले के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव लंगुरा निवासी सिपाही ने दुसरे को फसाने के लिए पैर में लगी चोट को गोली मारकर घायल करने की अफवाल फैला कर सनसनी फैलाने की कोशिश की।
बरेली। जिले के थाना भमोरा क्षेत्र के गांव लंगुरा निवासी सिपाही (Constable) ने दुसरे को फसाने के लिए पैर में लगी चोट को गोली मारकर घायल करने की अफवाल फैला कर सनसनी फैलाने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जांच के निर्देश देकर घायल सिपाही (Constable) को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने कोई भी फायर इंजरी होने से साफ इन्कार कर चोट लगना बताया।
इसे भी पढ़ें – बलिया। कायस्थ महासभा का चुनाव बलिया, निषिध श्रीवास्तव उर्फ निशू निर्विरोध निर्वाचित
सिपाही (Constable) की खुराफात देख एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने उसका रिकार्ड निकलवाया तो पता चला की सिपाही पर पहले से 12 से अधिक मुकदमे दर्ज है और अभी हाल ही में दाे दिन पहले भी सिपाही पर एक मुकदमा दर्ज किया गया है जिससे बचने के लिए सिपाही ने क्रास केस लिखवाने के चक्कर में यह साजिश रची थी। इस दौरान यह भी पता चला के सिपाही के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। जिसके बाद एसएसपी ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश जारी कर दिए।
फेक घटना का कराया नाटक
आपको बता दें भमोरा के लंगुरा गांव निवासी सुरकेश शर्मा सिपाही (Constable) है और इन दिनों वह चंदौली में तैनात हैं, जहां से वह काफी समय से गैर हाजिर चल रहा है। शनिवार देर रात उसके पिता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि उनके बेटे सुरकेश शर्मा को रात में किसी ने गोली मार दी है जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने फायर इंजरी से इन्कार करते हुए चोट बताया। इस दौरान जांच में पता चला कि सुरकेस शर्मा चंदौली में तैनात है। उसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं। एक मामले में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है। जिसके बाद उसे अब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया उसके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है पुलिस की माने तो सुरकेश शार्म सिपाही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :