बदायूं : कांस्टेबल ने छुट्टी को लेकर एसएसआई को मारी गोली
बदायूं : कांस्टेबल ने छुट्टी को लेकर एसएसआई को मारी गोली
Constable shot SSI for leave : पूरा मामला जिला बदायूं के कस्बा उझानी कोतवाली का है जहाँ पर तैनात कांस्टेबल ललित कुमार ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था वहीं उसकी 3 दिन की छुट्टी स्वीकृत भी हो गई किंतु वह ज्यादा छुट्टी चाह रहा था।
Constable shot SSI for leave
- इसी बात को लेकर कोतवाली में तैनात SSI रामोैतार सिंह से कांस्टेबल ललित कुमार की नोकझोंक होने लगी
- इस पर ललित ने SSI को गोली मार दी उनके दोनों टांग के बीच में लगी,
- इसके बाद फिर उसने खुद को भी गोली मार ली
- जो उसके कंधे में लगी आनन फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया,
- जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया,
- दरअसल कोतवाली के इंस्पेक्टर ओमकार सिंह बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।
- वह छुट्टी पर चल रहे हैं।
- इंस्पेक्टर का चार्ज एसएसआई राम अवतार के पास था।
- सिपाही और एसएसआई के बीच छुट्टी को लेकर विवाद इतना बढ़ा की सिपाही ने गोली चला दी।
- ज्यादा हालत खराब होने पर दोनों को बरेली रेफर कर दिया गया है,
- वहीं इस प्रकार की घटना से पुलिस प्रसासन में हड़कंप मच गया है।
- वहीं अस्पताल में मौजूद जिला अधिकारी कुमार प्रशांत एसपी सिटी प्रवीण चौहान
- सीओ सिटी विनय कुमार सीओ उझानी अनिरुद्ध कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
-
#Constable #shot #SSI #leave
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :