सुल्तानपुर : जयभारत महासंपर्क अभियान के तहत जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत के एक गांव में 72 घण्टे प्रवास करेंगें कांग्रेसी

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवाहन पर पूरे देश के कांग्रेसी गांव में न्याय पंचायत वार तीन दिवसीय रात दिन प्रवास करेंगे । इ

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवाहन पर पूरे देश के कांग्रेसी गांव में न्याय पंचायत वार तीन दिवसीय रात दिन प्रवास करेंगे । इसी कड़ी में सुल्तानपुर जनपद में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश सचिव जिला प्रभारी अनीस अहमद व जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पार्टी के वरिष्ठ/ कनिष्ठ नेताओं व जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक ली।

बैठक में नेताओं और पदाधिकारियों को न्याय पंचायत वार जिम्मेदारी दी गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई। बताते चलें कि जनपद के 108 न्याय पंचायतों के एक एक गांव में जो आबादी के हिसाब से बड़े गांव हैं वहां न्याय पंचायत अध्यक्ष के साथ जिले का एक कांग्रेसी नेता रात विश्राम कर लोगों के बीच वार्तालाप कांग्रेश की उपलब्धियों के बारे में विचार विमर्श करेंगे और दूसरे दिन भारत रत्न राजीव गांधी की 75वी जयन्ती पर श्रमदान, प्रभातफेरी, संगोष्ठी और संपर्क तथा आँगन बाड़ी कार्यकर्ती, सफाई कर्मी व आशा बहू को सम्मानित करने जैसे कार्यक्रम साथ अन्य कई कार्यक्रमों की जिम्मेदारी नेताओं को दी गई है। शहर क्षेत्र में कार्यक्रम हर वार्ड में कराने की जिम्मेदारी शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान बाबा को मिली है। इसी सबके सम्बंध में आयोजित बैठक में कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Report-Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button