मथुरा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ किया प्रदर्शन
मथुरा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस मुश्किल समय में आम जनता को महंगाई से राहत देने की मांग की. इस दौरान मथुरा में कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं सड़क पर बैठे नज़र आए.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिला महानगर अध्यक्ष एडवोकेट उमेश शर्मा ने कहा, आपदा में अवसर ढूंढने वाली सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को आपदा में डाल दिया है. एक तरफ अर्थव्यवस्था चरमरा रही है, दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. यह सरकार आम जनता को सबसे ज्यादा परेशान कर रही है जिस समय को बना महामारी से भारत ढूंढ रहा है ऐसे में आर्थिक संकट भी जनता पर मंडरा रहा है फिर भी लगातार पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।
उन्होंने कहा, बीजेपी जब विपक्ष में थी तो पेट्रोल डीजल की 5 रुपये की वृद्धि पर सड़कों पर प्रदर्शन करती हुई दिखती थी पर आज जब चौतरफा महंगाई की मार है तो सब मौन हैं.
मथुरा से संवाददाता श्रेया शर्मा की रिपोर्ट…
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :