National Herald Case: सोनिया गांधी से पूछताछ काे लेकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

10 जनपथ पर कोई बैठक हुई थी? क्या यह पूरा मामला पहले से तय था क्योंकि आप यंग इंडियन एजीएल और कांग्रेस दोनों का मुख्य कर्ता है?

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहा है. वहीं कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन जारी रखे हुए है. ईडी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी दास जनपथ में हुई बैठक को लेकर सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है. उनसे पूछा जा रहा है कि युवा भारतीय बनाने का विचार किसका था? प्रारंभिक बैठक कहाँ हुई थी और आप कितनी बैठकों में शामिल हुए थे? क्या 10 जनपथ पर कोई बैठक हुई थी? क्या यह पूरा मामला पहले से तय था क्योंकि आप यंग इंडियन एजीएल और कांग्रेस दोनों का मुख्य कर्ता है?

 सोनिया से तीन चरणों में पूछताछ

ईडी सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी से तीन चरण की पूछताछ की जा रही है. पहले चरण में उनसे व्यक्तिगत सवाल पूछे जाएंगे. इनकी संख्या 10 तक हो सकती है. इन सवालों में शामिल होगा कि वह आयकर विभाग में टैक्स भरती हैं? उनका पैन नंबर क्या है? उनकी देश में कहां-कहां प्रॉपर्टी हैं? विदेश में कहां-कहां प्रॉपर्टी है? उनके कितने बैंक खाते हैं? किस-किस बैंक में हैं?

8 से 10 घंटे तक चल सकती है पूछताछ

सूत्रों ने बताया कि इसके दूसरे चरण में प्रवर्तन निदेशालय की टीम एसोसिएट जर्नल लिमिटेड और यंग इंडियन को लेकर पूछताछ करेगी. पूछताछ का दूसरा चरण कुछ लंबा चल सकता है. इसके बाद पूछताछ के तीसरे चरण में उनसे कांग्रेस को लेकर पूछताछ होगी. ध्यान रहे कि एजेएल हो या यंग इंडियन या फिर कांग्रेस सब की मुख्य कर्ताधर्ता के तौर पर सोनिया गांधी ही प्रमुख व्यक्ति हैं. तीसरे चरण में उनसे सभी पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी.सोनिया गांधी से आज की पूछताछ 8 से 10 घंटे तक चल सकती है।

 

Related Articles

Back to top button