दिल्ली में कांग्रेस टूलकिट केस हुआ बंद, छत्तीसगढ़ में जारी रहेगी जांच
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कांग्रेस की ओर से बीजेपी नेताओं के खिलाफ कुछ महीने पहले की गई टूलकिट से जुड़ी शिकायत पर की जा रही जांच को बंद कर दिया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कांग्रेस की ओर से बीजेपी नेताओं के खिलाफ कुछ महीने पहले की गई टूलकिट से जुड़ी शिकायत पर की जा रही जांच को बंद कर दिया है। खबर के मुताबिक, शिकायतकर्ता अब छत्तीसगढ़ में ही केस को चलाना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया हुआ है।
जानकारीनुसार, कुछ दिन पहले ही वरिष्ठ अफसरों की ओर से स्पेशल सेल की नई दिल्ली रेंज के जांच दल को अपनी जांच बंद करने के लिए कहा गया था। एक अफसर ने इस संबंध में कहा, हम इस जांच के तहत किसी भी आरोपी व्यक्ति तक जाने से पहले सारी कडि़यों को समझने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन हाल ही में हमसे शिकायतकर्ताओं की ओर से कहा गया कि वे छत्तीसगढ़ में ही केस को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए हम संबित पात्रा के पास नहीं गए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :