लखनऊ: सड़क पर घायल पड़े पिता-पुत्र को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पहुंचाया अस्पताल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सड़क पर घायल पड़े पिता-पुत्र को अपनी गाड़ी से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सड़क पर घायल पड़े पिता-पुत्र को अपनी गाड़ी से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। भर्ती कराने के साथ ही वह घायल के इलाज शुरू होने तक अस्पताल में ही रुके रहे। हादसे के बाद लोगों ने सरकारी एंबुलेंस सेवा के लिए कोशिश की लेकिन मदद समय से नहीं मिल सकी।
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गुरुवार की सुबह देवरिया जा रहे थे। उनकी गाड़ी जब गोरखपुर से बाहर निकली तो सहजनवा के रास्ते में सड़क किनारे एक पिता-पुत्र घायल अवस्था में तड़पते दिखाई दिए। वहां कुछ लोग मौजूद भी दिखे। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई । पता चला कि सड़क पर किसी वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी है। लोगों ने सरकारी एंबुलेंस के लिए फोन किया है। स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई है लेकिन अब तक कोई नहीं पहुंचा।
डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घाव पर टांके लगाए और जब डॉक्टरों ने आश्वस्त किया कि अब उनकी हालत चिंता जनक नहीं है तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवरिया के लिए रवाना हुए।
बता दें, कुशीनगर के मंगल की बाजार में पटाखा गोदाम में आग से चार लोगों की मौत की खबर पर बुधवार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू घटनास्थल पर पहुंचें। वहां की स्थिति देखने और लोगों से बातचीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना के लिए सीधे-सीधे प्रशासन को दोषी ठहराया। उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना दी । उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। इसकी जांच मजिस्ट्रेट से हो और मृतक के स्वजन को 50 लाख और घायलों को 25 लाख मुआवजा दिया जाए।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :