बिहार में राज्यसभा सीटों को लेकर कांग्रेस-RJD में मचा घमासान
बिहार में राज्यसभा की सीटों को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच तकरार बढ़ती दिखाई दे रही है। कांग्रेस का कहना है कि आरजेडी ने उसे बिहार की एक राज्यसभा सीट देने का वादा किया था। जबकि आरजेडी ने ऐसे किसी भी वादे से इनकार किया है। बता दें कि बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होना है। बिहार विधानसभा के मौजूदा गणित के हिसाब से इन पांच में 3 सीट एनडीए और 2 सीट आरजेडी के खाते में आने का अनुमान है।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर उन्हें राज्यसभा की एक सीट देने के वादे को याद दिलाया है। गोहिल का यह पत्र रविवार को मीडिया में रिलीज हो गया। पार्टी का कहना है कि हमें उम्मीद है कि राजद अपना वचन निभाएगी और उसे अपने कोटे की एक सीट देगी।
पत्र में शक्ति सिंह गोहिल ने लिखा है कि यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में राजद ने अपने कोटे की एक सीट कांग्रेस को देने की बात कही थी। उम्मीद है कि राजद अपने वादे को निभाएगी।
‘अच्छे लोगों के लिए कहा जाता है कि “प्राण जाए पर वचन ना जाए” उम्मीद है कि RJD नेता अपना वादा निभाएंगे’। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि राज्यसभा प्रत्याशी बिहार कांग्रेस का नेता ही होगा। बता दें कि भाजपा के दो और जेडीयू के तीन राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है, जिसके चलते 26 मार्च को चुनाव हो रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :