प्रियंका गांधी ने प्रयागराज के निषादों को दी 10 लाख की आर्थिक मदद, जानें, क्या है पूरा मामला ?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में पुलिस के साथ हुई झड़प में निषादों की नाव टूटने को लेकर उनको आर्थिक मदद दी है. प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के जरिए 10 लाख रुपये का चेक भिजवाया है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में पुलिस के साथ हुई झड़प में निषादों की नाव टूटने को लेकर उनको आर्थिक मदद दी है. प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस (Congress) के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के जरिए 10 लाख रुपये का चेक भिजवाया है. अजय कुमार लल्लू ने बसवार गांव पहुंचकर पीड़ितों को चेक सौंपा. प्रियंका गांधी ने ये मदद नाविकों की नाव की मरम्मत के लिए भिजवाई है.

वहीं पीड़ितों को चेक देने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पीड़ितों को फिर से हरसंभव सहायता करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा, प्रयागराज के बसवार गांव में हुई घटना को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी सोमवार को विधानसभा में इसका मुद्दा उठाएगी.

अजय कुमार लल्लू ने कहा, प्रियंका गांधी के निर्देश पर कांग्रेस (Congress) पार्टी 1 मार्च से लेकर 20 मार्च तक नदी अधिकार यात्रा निकालेगी. ये यात्रा प्रयागराज के बसवार गांव से शुरू होगी और बलिया के बैरिया घाट पर जाकर खत्म होगी. इस यात्रा के दौरान कई जगहों पर खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि, इस यात्रा के जरिए कांग्रेस (Congress) नदी-मिट्टी और बालू पर नाविक समाज के लोगों के अधिकार को लेकर मांग उठाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- जानें, नीरव मोदी को भारत लाने के बाद कौन सी जेल में होगा उसका आशियाना

बता दें कि, चार फरवरी को बसवार गांव में नाविकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. निषादों ने पुलिस पर आरोप लगाए थे कि, पुलिस ने उनकी नावों को तोड़ दिया और उनको मारा-पीटा था.

 

Related Articles

Back to top button