LIVE: पुलिस हिरासत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- किसानों को देशद्रोही कहना पाप है…

कृषि कानूनों को लेकर जहां पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं विपक्षी नेता राहुल गांधी गुरुवार सुबह सड़क पर उतरने की तैयारी में थे।

कृषि कानूनों को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं विपक्षी नेता राहुल गांधी गुरुवार सुबह सड़क पर पैदल मार्च निकालने की तैयारी में थे, लेकिन खबर मिली कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आज निकाले जाने वाले मार्च को कोई परमिशन नहीं मिली है। नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू की गई और राष्ट्रपति भवन के पास सुरक्षा को बढ़ाया गया।

राष्ट्रपति भवन पहुंचे राहुल गांधी

हालांकि, इसके बावजूद राहुल गांधी राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं और एक करोड़ 75 लाख किसानों के हस्ताक्षर वाला पत्र राष्ट्रपति को सौंपेगे।

इसी बीच बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पुलिस ने हिरासत में लिया है।हालांकि कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें – अगर आप भी हैं डायबिटीज के रोगी तो जरूर जान लें ये बातें वरना ….

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार व पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खयालों में है, सरकार मोहन भागवत को भी आतंकवादी बता सकती है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को बताना चाहता हूं कि ये किसान तब तक नहीं उठेंगे, जब तक ये तीनों कानून वापस नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संसद का संयुक्त सत्र बुलाया जाए और इन तीनों कानूनों को वापस लिया जाए। विपक्षी पार्टियां किसान और मजदूरों के साथ खड़ी हैं।

पुलिस हिरासत में बोली प्रियंका गांधी

पुलिस हिरासत में प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों को कोई बरगला नहीं सकता है और किसानों को देशद्रोही कहना पाप है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को जबाव दे और वो तय करे कि वो करना क्या चाहती है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार को घेरा। राहुल ने लिखा कि भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं, इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा।

बता दें कि गुरुवार सुबह राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष के सांसद के साथ एक मार्च निकालने का कार्यक्रम था।

Related Articles

Back to top button