लोगों से मिलना कांग्रेस की नाटकबाजी, राजस्थान की घटना पर खामोश क्यों: मायावती
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान में हो रही घटनाओं पर आज सवाल उठाया और कहा
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने राजस्थान में हो रही घटनाओं पर आज सवाल उठाया और कहा कि उत्तर प्रदेश की घटनाओं पर लोगों से मिलना और घटनास्थल पर जाना नाटकबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है। उन्होंने आज दो ट्वीट किए और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गाधी का नाम लिए बिना कहा कि उत्तर प्रदेश में इनका लोगों से मिलना मात्र वोट के लिए है।
1. यू.पी. की तरह राजस्थान प्रदेश में भी कांग्रेसी राज में वहाँ हर प्रकार के अपराध व उनमें खासकर निर्दोषों की हत्या, दलित एवं महिलाओं का उत्पीड़न आदि चरम सीमा पर है, अर्थात् यहाँ भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। अति- शर्मनाक व अति-चिन्ताजनक। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) October 11, 2020
जनता को ऐसे नाटकबाज नेताओं से सावधान रहना चाहिये। इन नेताओं को राजस्थान में हो रहे अपराध दिखाई नहीं देते। कांग्रेस के नेता उत्तर प्रदेश में सिर्फ राजनीति के लिए आते हैं ,इनकी पीडि़तों से कोई सहानुभूति नहीं होती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर शिकंजा कसने के बजाय खामोश हैं। उत्तर प्रदेश की तरह राजस्थान में भी कांग्रेस शासन में जंगल राज है। वहां हर प्रकार के अपराध, उसमें दलित तथा महिलाओं का उत्पीडऩ ,निर्दोष की हत्या हो रही है। लिहाजा वहां कानून का नहीं जंगल राज चल रहा है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :