हाथरस केस : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया ने दिया ये बयान, इस मामले से जोड़ा केस

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinet) का कहना है कि Sit

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Srinet) का कहना है कि Sit की समय अवधि बढ़ाई गई है। इससे त्वरित कार्यवाई करने का दम भरने वालों का झूठ निकलकर सामने आया है।

उन्होंने कहा कि Cbi की जांच के लिए नोटिफिकेशन तक नहीं जारी किया गया। कोर्ट में दाखिल सपथ पत्र में कहा कि सरकार ने की रात में इस लिए जलाया की बाबरी का फैसला आया था। बता दें कि कुछ महीने पहले तक टीवी पत्रकार रहीं सुप्रिया कांग्रेस के पूर्व सांसद हर्षवर्धन की बेटी हैं।

यूपी के हाथरस में 19 साल की लड़की के कथित गैंगरेप और हत्या मामले में स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) को 10 दिन का और समय मिल गया है. ये समय यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दिया गया है. इससे पहले सीएम योगी ने एसआईटी को सात दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था. इस हिसाब से एसआईटी को आज अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी थी.

सचिव गृह भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में बनाई गई एसआईटी में डीआईजी चंद्र प्रकाश द्वितीय और एसपी पूनम भी बतौर सदस्य शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एसआईटी ने अपनी पड़ताल के दौरान पीड़िता परिवार, अभियुक्तों, पुलिस प्रशासन समेत 100 से अधिक लोगों के बयान कलमबंद किए हैं।

Related Articles

Back to top button