लखनऊ : औरैया हादसे के मृतकों के शवों व श्रमिकों को एक ही ट्रक में भेजने का काम इस सरकार ने किया है- आराधना मिश्रा नेता विधानमंडल दल
यूपी/ लखनऊ: कांग्रेस नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस। हम राजनीति की दृष्टि से नही सेवा भाव की दृष्टि से बसे सरकार को देना चाहते थे.
संकट की घड़ी में हम बताना चाहते थे कि हम सरकार के साथ हैं लेकिन हमारी बसों को संचालन की मंजूरी नही दी गई.
राजस्थान पंजाब महाराष्ट्र सरकार लगातार यूपी सरकार से ट्रेनों बसों की मांग कर रही है लेकिन सरकार ने श्रमिको के लिए कुछ नही किया।
औरैया में जिनकी मृत्यु हुई है उनको ट्रक में मृतकों व श्रमिको को एक ही ट्रक में भेजने का काम इस सरकार ने किया है.
बसों के संचालन के लिए मुख्य सचिव व सीएम से तीन दिन से समय मांग रहे हैं लेकिन हमसे मिलने के लिए मुख्य सचिव और सीएम कतरा रहे हैं.
जो श्रमिक यूपी व किसी प्रदेश में फंसे हैं उनकी सूची हमने सभी प्रदेशो से मांगी थी लेकिन हमें सूची सरकार ने उपलब्ध नही कराई।
आज हम 1000 बसों की सूची सीएम को देंगे। यूपी के सीएम से पूछना चाहती हूँ
प्रदेश के सीएम ने कहा था कि प्रदेश के श्रमिको को वापस लाएंगे। 15 दिन बीत गए लेकिन श्रमिको को लाने की क्या व्यवस्था की गई
जब कोई व्यवस्था नही हुई तो श्रमिको ने पैदल चलना शुरू। हमने सरकार के नियामो का पालन करते हुए बसों का संचालन की मांग की थी. जिससे श्रमिको को उनके घर तक पहुचाया जा सके
यूपी राजस्थान बॉर्डर पर1000 बसों की व्यवस्था कांग्रेस ने की है. जिसकी सूची हमने तैयार की है सीएम को देंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :