बरेली : कांग्रेस नेता हरीश रावत को लखीमपुर जाने से यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर रोका, उत्तराखंड बॉर्डर छावनी में तब्दील
कांग्रेसियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की हरीश रावत वहीं सड़क पर धरना देकर बैठ गए और कुछ देर के बाद वापस लौट गए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज बरेली के बहेड़ी होते हुए लखीमपुर जा रहे थे जिसकी सूचना बरेली प्रशासन को हुई तो उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रोकने के लिए बहेड़ी यूपी उत्तराखंड बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लखीमपुर जाने की खबर पर तमाम कांग्रेसी नेता बहेड़ी और किच्छा के बीच बॉर्डर पर बने टोल प्लाजा पर जमा हो गए बड़ी तादाद में पुलिस भी इस टोल प्लाजा पर तैनात कर दी गई एसडीएम बहेड़ी व सीओ भी वहां मौजूद रहे।
धरने पर बैठ गए
जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत काफिला बहेड़ी यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचा तो पुलिस प्रशासन ने उनके काफिले को आगे जाने से रोक दिया दिया जिसके बाद हरीश रावत वहीं धरने पर बैठ गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने लखीमपुर मामले में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसानों को सत्ता के अहंकार के चलते गाड़ियों के नीचे कुचला गया है हम इसके खिलाफ हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ेंगे।भाजपा पर निशाना साधते हुए आगे उन्होंने कहा सत्ता में बैठे लोग सत्ता के अहंकार में डूबे है आम आदमी की जान की कोई कीमत नहीं समझ रहे हैं।
परिवारों से मिलने जा रहे थे
वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी को सीतापुर में गिरफ्तार कर हिरासत में रखने के तरीके की निंदा करते हुए उस को असंवैधानिक बताया। आपको बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आज लखीमपुर पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे लेकिन यूपी के बहेड़ी टोल प्लाजा पर उनको रोक लिया गया उनको रोकने पर कांग्रेसियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की हरीश रावत वहीं सड़क पर धरना देकर बैठ गए और कुछ देर के बाद वापस लौट गए।
हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :