विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 2 लाख कार्यकर्ता तैयार कर रही है कांग्रेस

प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटी हैं. हाल में पंचायत चुनाव में मिली निराशा के बावजूद प्रियंका ने 'बूथ' स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए 'बूथ मैनेजमेंट' बनाने में जुटी हैं.

उत्तर प्रदेश में अगले साल शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. सूबे की सियासत में तीन दशक से वेंटिलेटर पर पड़ी कांग्रेस में जान फूंकने की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी के कंधों पर है. बीजेपी के फॉर्मूले पर चलते हुए प्रियंका गांधी भी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटी हैं. हाल में पंचायत चुनाव में मिली निराशा के बावजूद प्रियंका ने ‘बूथ’ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए ‘बूथ मैनेजमेंट’ बनाने में जुटी हैं.

अपनी खोई हुई जमीन हासिल करने की जद्दोजहद में लगी कांग्रेस अब आरएसएस की तरह अपने कार्यकर्ताओं की ऐसी टीम तैयार करने में लगी है जो पार्टी विचारधारा से परिचित हों. इसके लिए पार्टी की तरफ से अब तक 25 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग भी हो चुकी है. पार्टी ऐसे 2 लाख कार्यकर्ता तैयार कर रही है जो पार्टी की विचारधारा से पूरी तरह परिचित हों और जनता के बीच जाकर उन सवालों का जवाब तथ्यों के साथ दें, जो भाजपा आरोप लगाती है.

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि भाजपा उनके खिलाफ एक झूठा एजेंडा चला रही है. ऐसे में पार्टी विचारधारा से उन्मुख कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करना ही एक मात्र रास्ता है जिससे झूठे एजेंडे का जवाब दिया जा सके. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को एक बुकलेट दी जा रही है. इस बुकलेट मे 13 चैप्टर हैं, जिनमे भाजपा और आरएसएस की तरफ से फैलाए जा रहे झूठ और आक्षेप और उनकी हकीकत का जिक्र है. इस किताब का नाम है ‘हम कांग्रेस के लोग, दुष्प्रचार और सच’.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पहली बार यूपी की सभी 75 जिलों के 831 ब्लाकों में संगठन बना लिया गया है. ऐसे ही पहली बार कांग्रेस खुद को उत्तर प्रदेश में न्याय पंचायत स्तर पर खड़ा कर रही, जिसके तहत आगरा और कानपुर देहात छोड़कर बाकी सभी जिलो में न्याय पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने खुद संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत स्तर की बैठकों में शामिल होकर पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं.

Related Articles

Back to top button