कांग्रेस का पतझड़ : बड़े नेता ने थाम लिया बसपा का दामन, लुईस के सामने लड़ेंगे चुनाव
कटियार ने नवंबर 2019 से पद संभालने के बाद कड़ी मेहनत की। विजय कटियार ने कांग्रेस से फर्रुखाबाद सदर सीट पर टिकट के लिए आवेदन किया था।
लखनऊ : कांग्रेस से पलायन रुक नहीं रहा है। आए दिन नेताओं के जाने की खबर आती है। नया नाम जुड़ा है फर्रुखाबाद सदर सीट पर टिकट न मिलने से नाराज जिलाध्यक्ष विजय कटियार का। उन्होंने कांग्रेस छोड़ बसपा का दामन थाम लिया। अब पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के सामने सदर सीट से बसपा से चुनाव लड़ेंगे।
कटियार ने नवंबर 2019 से पद संभालने के बाद कड़ी मेहनत की। विजय कटियार ने कांग्रेस से फर्रुखाबाद सदर सीट पर टिकट के लिए आवेदन किया था।
पार्टी ने सदर सीट से लुईस को उतार दिया। टिकट न मिलने से कटियार नाराज थे। कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। बसपा से उन्हें फर्रुखाबाद सदर सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी मिल गया।
बसपा ने भी मौके का पूरा फायदा उठाया और टिकट थमा दिया। अब सदर सीट पर मुकाबला रोचक होगा। जीते कोई भी हार सिर्फ कांग्रेस की होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :