सुल्तानपुर चीनी मिल में चल रहे धरने में पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल   

सुल्तानपुर। सोमवार को बाइक सवार हमलावरों की गोली की शिकार कांग्रेस नेत्री रीता यादव से मंगलवार को जिला चिकित्सालय में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक व जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा समेत दर्जनों कांग्रेसियों के साथ मुलाकात कर हालचाल जाना,विवेकानंद पाठक व जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मोबाइल फोन पर पीड़िता से बात कराई और हमलावरों की गिरफ्तारी न होने व मामले का खुलासा न करने पर कांग्रेसियों ने आंदोलन की चेतावनी दी ।

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस नेत्री को लगी गोली पुलिस कर रही गहनता से जाँच पड़ताल बोले जल्द होगा अनावरण

बताते चलें कि जिले की इकलौती बदहाल किसान सहकारी चीनी मिल में वेतन समेत कई समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों का हाल चाल लेने प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक,अभिषेक सिंह राणा समेत दर्जनों कांग्रेसी घरना स्थल पहुंचे,धरने पर मौजूद कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को अपनी मांगो से अवगत कराया । कांग्रेसियों द्वारा तत्काल मौके पर जीएम को बुलवाया गया,धरना स्थल पर कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचने से प्रशासन में हड़कंप मच गया,आनन-फानन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन , जिला गन्ना अधिकारी समेत दर्जनों की संख्या में अफसर धरना स्थल पहुंच गए,धरना दे रहे कर्मचारियों कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल व प्रशासनिक अफसरों के बीच कर्मचारियों की मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

तो वही जिला प्रशासन ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की कर्मचारियों के हित मे उनकी सभी मांगों को यथाशीघ्र दूर किया जाएगा,कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा की गन्ना किसानों व चीनी मिल के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अगर प्रशासन नहीं चेता तो जल्द बड़ा आंदोलन करेंगे।

रिपोर्टर – संतोष पांडे

Related Articles

Back to top button