संभल : जाम में काफी देर एंबुलेंस की फसी काफी मशक्कत के बाद निकाली गई एंबुलेंस

कृषि बिल के विरोध में चंदौसी तहसील के मुरादाबाद -आगरा हाइवे पर ट्रेफिक जाम

संभल जनपद में किसानो ने कृषि बिल (agriculture bill ) के विरोध में चंदौसी तहसील के मुरादाबाद -आगरा हाइवे पर ट्रेफिक जाम करने के बाद किसान पंचायत कर कृषि बिल का विरोध किया है। 

इस बीच एक एम्बुलेंस एमरजेंसी केस लेकर हाइवे से गुजर रही थी मगर वो किसानो के रोड जाम की बजह से जाम में फंस गई बही हाइवे पर चंदौसी CO और SDM सहित भारी पुलिस बल तैनात था तो पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर एम्बुलेंस का रास्ता साफ़ कराया और एमरजेंसी केश ले जा रही एम्बुलेंस को रास्ता मिल पाया

केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

हाईवे पर किसान पंचायत से पहले भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले चंदौसी कृषि मंडी में इकट्ठा हुए किसानो ने कृषि बिल के विरोध में जुलुस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पुलिस फ़ोर्स के सीओ और कोतवाल मौके पर मौजूद रहे

प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओ ने केंद्र सरकार पर किसानो के शोषण का आरोप लगाया ,कृषि बिल को पूरी तरह किसान विरोधी करार दिया i हाईवे पर किसानो की पंचायत ,धरना प्रर्दशन से इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा , हाइवे से गुजरने बाले बाहन चालको को परेशानी का सामना करा पड़ा , किसानो की पंचायत ,धरना पप्रदर्शन के दौरान कई थानों किपुलिस फ़ोर्स के सीओ और कोतवाल मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button