बेटियों पर एसिड अटैक की निंदा करता हूं : पूर्व मंत्री योगेश प्रताप

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तीन दलित बहनों पर एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तीन दलित बहनों पर एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें उसे चोट आई। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में इलाज के लिए भेजा। मामला परसापुर थानाक्षेत्र के पक्का गांव का है। जहां बीती सोमवार रात को घर में सो रही तीनों बहनों पर आशीष ने तेजाब फेंक दिया था।

पूर्व मंत्री योगेश प्रताप अखिलेश यादव के निर्देश पर गांव पहुंचे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा बेटियों पर एसिड अटैक की निंदा करता हूं। पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा- योगीराज में निर्दोषों को फंसाया जा रहा है। आशीष का छोटा भाई अभी भी लापता है।

आशीष की मां कही ये बात

आशीष की मां ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने पूरी घटना का फर्जी खुलासा किया है। गरीब होने के कारण उसे फंसाया जा रहा है।दोषी है आशीष तो गोली मार दीजिए।नहीं दोषी है तो मेरे मेरे साथ इंसाफ कीजिए। उन्होंने सर्विलांस डाटा चेक करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो।

ये भी पढ़ें  – यूपी : पंचायत चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति

पुलिस के मुताबिक तीनों बहनों पर एसिड जैसा कुछ फेंका गया है। दो बहनें मामूली रूप से घायल हैं। जबकि एक बहन के चेहरे पर एसिड पड़ा है। हालांकि, एसिड फेंकने का कारण अभी तक नहीं चल पाया है। पीड़ित लड़कियों की मां ने बताया कि उन्हें इस घटना का पता ही नहीं चला। घटना की जानकारी होने पर उनकी बेटी नीचे दौड़कर आई, तब पता चला। उन्होंने किसी पर शक नहीं जताया लेकिन इंसाफ की मांग की है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button