उन्नाव : बर्ड फ्लू बीमारी से बचाव हेतु आम जनसामान्य बरतें सावधानियां- डीएम

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार सिंह को निर्देशित किया गया है कि जनपद में एवियन इन्फ्लुएन्जा (बर्डफ्लू) रोग के बारे में जनसामान्य को अवगत करायें कि यह रोग सामान्यतः यह पक्षियों को ही संक्रमित करता है।

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार सिंह को निर्देशित किया गया है कि जनपद में एवियन इन्फ्लुएन्जा (बर्डफ्लू) रोग के बारे में जनसामान्य को अवगत करायें कि यह रोग सामान्यतः यह पक्षियों को ही संक्रमित करता है। इसके अतिरिक्त विपरीत परिस्थितियों में स्पीसीज बैरियर को क्रास कर यह मनुष्य को भी संक्रमित कर सकता है। पक्षियों में रोग के प्रसार के बारे में बताया गया कि संक्रमित पक्षियों की आंख श्वास नलिका तथा बीट के सम्पर्क में आने से पक्षियों व मनुष्यों में फैलता है। पक्षियों में मुख्य लक्षण के बारे में बताया गया कि पक्षी को ज्वर आना, फैटल कलगी व पैरो का बैगनी हो जाना, पक्षियों के गर्दन आंखों के निचले हिस्से में सूजन, हरे व लाल रंग की बीट बताया गया।

ये भी पढ़ें – ‘ट्रैक्टर रैली’ के दौरान किसान नेता का बड़ा बयान, बोले- हम 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं…

उन्होंने बताया कि एवियन इन्फ्लुएन्जा(बर्डफ्लू) बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने के सम्बन्ध में जनसामान्य को जागरूक करने के निर्देश पशुचिकित्साधिकारियों को दे दिये । उन्होंने बताया कि जनपद एवं तहसील स्तर पर रैपिड रिपांसे टीम/टास्कफोर्स गठित करते हुए समिति को निर्देशित किया है कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेन्ट व एण्डी वायरल दवाइयों का इस्तेमाल कर पक्षियों की कलिंग, टीकाकरण, पर्यवेक्षण, विसंक्रमण का कार्य सम्पादित करने का निर्देश दे दिया गया है। इसके अतिरिक्त मुख्य पशुचिकित्साधिकारी स्तर से समस्त पशुचिकित्साधिकारियों को जनपद में संचालित पोल्ट्री फार्मो का निरीक्षण करने एवं फार्म मालिकों को बायोसिक्योरिटी उपाय अपनाने के निर्देश दिये गये हैं।

जिला अधिकारी द्वारा एहतियातन जनसामान्य की सुविधा के लिये मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित कराया गया, जिसका दूरभाष नम्बर डा०विकास मो०न०7388611700 व दिपान्शु का मो०न०6394744918 है। उन्होंने जनसामान्य/मुर्गी पालकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाय। यदि जनपद में कहीं भी पक्षियों/मुर्गियों की अधिक संख्या में अचानक मुत्यु होती है, तो उपरोक्त दूरभाष नम्बर पर जानकारी देकर सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button