झाँसी: गौशाला में गायों को भूखा देख भड़के कमिश्नर

झांसी के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने टहरौली किला की गौशाला का औचक निरीक्षण किया।

झांसी के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने टहरौली किला की गौशाला का औचक निरीक्षण किया। जब कमिश्नर साहब गौशाला पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। गौशाला की देखरेख के लिये वहां कोई मौजूद नहीं था। मण्डलायुक्त ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। थोड़े इंतजार के बाद गौशाला का ताला खुलवाया गया। उन्होंने पाया कि गायें (cows) यहां वहां घूम रहीं हैं । उन्होंने जब ग्राम पंचायत सचिव से पूछा, तो उन्होंने बताया कि अभी घण्टे भर पहले की भूसा डाला गया था।

ये भी पढ़े-उन्नाव: देर रात पीडब्लूडी गेस्ट हाउस से निकाले गए आप विधायक

इसका परीक्षण करने के लिये उन्होंने अपने सामने गायों (cows) को भूसा डालने को कहा जैसे ही गायों को भूसा डाला गया सभी गायें भूसे पर टूट पड़ीं। मण्डलायुक्त ने कहा कि सूखा भूसा गायों को क्यों डाला जा रहा है ,उनके लिए चोकर आदि क्यों नहीं है। इस बात पर ग्राम पंचायत सचिव ने पैसा न होने की बात कही। मण्डलायुक्त के हर प्रश्न पर ग्राम पंचायत सचिव बगलें झांकते नजर आए। उन्होंने हर प्रश्न पर बहाने बनाने को लेकर ग्राम पंचायत सचिव मथुरा प्रसाद पाल को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शर्दियों में गायों की मौंत हुई तो बक्शा नहीं जायेगा। पशुचिकित्सा अधिकारी को गायों की टैगिंग न करने और सम्पूर्ण समाधान दिवस में न आने पर भी फटकार लगाई।

Related Articles

Back to top button