अमेठी : सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की सराहनीय पहल, ज़िले के लोगों को वापस लाने के लिए 50 बसें सरकार को देने की जताई इच्छा

अमेठी : उत्तर प्रदेश में इस समय मजदूरों और प्रवासी लोगों का घर पलायन करने का सिलसिला अभी जारी है. आलम ये हैं कि लोग पैदल ही हज़ारों किलो मीटर की दूरी तय करने के लिए निकल पड़े हैं. जिसके चलते आये दिन मजदूरों के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर आर रही है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में समाजवादी परिवार लगातार उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं.

अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने एक सराहनीय पहल शुरू की है. समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह बे अमेठी की जनता को वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपने पत्र में अमेठी के जो लोग दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा व अन्य जनपदों मे फंसे है उनको अमेठी वापस बुलाने के लिए सरकार से अनुरोध किया है.

विधायक राकेश प्रताप सिंह ने योगी सरकार से कहा है कि अमेठी की जनता को वापस अपने ज़िले में लाने के लिए मैं 50 बसें सरकार को देना चाहता हूँ और सभी बसों का खर्च भी स्वयं वहन करूंगा।

Related Articles

Back to top button