कोरोना महामारी के चलते हास्य कलाकार अपना हुनर छोड़कर बना रहा है चाय पकौड़ी….
कोरोना महामारी के चलते हास्य कलाकार अपना हुनर छोड़कर बना रहा है चाय पकौड़ी....
Comedian is making tea dumplings by leaving : कोरोना महामारी के चलते अनेको व्यवसाय पर काफी गहरा फर्क पड़ा है जिसके चलते काफी लोग रोजी-रोटी तक के मोहताज हो गए है। ऐसे में अगर सहारनपुर में मशहूर हास्य कलाकार प्रदीप पागल की बात करे तो वह चाय की दुकान चला रहे है।
Comedian is making tea dumplings by leaving
- कोरोना कॉल में डीजे व आर्केस्ट्रा बंद होने से परेशान है कलाकार,
- उसके बावजूद भी हिम्मत न हारते हुए इस हास्य कलाकार ने अन्य काम को तरजीह देकर उसमें लगा रहा है।
- अपना ध्यान, कलाकार का कहना परिवार की जीविका चलाने के लिए कर रहा है यह काम।
- कोरोना संक्रमण काल को लेकर लोगों की रोजी रोटी भी काफी प्रभावित हुई है
- जिसके चलते अब बात सहारनपुर के हास्य कलाकार की जिसका नाम प्रदीप पागल है,
- प्रदीप पागल कभी सहारनपुर की बड़ी शान होते थे, बड़े-बड़े मंचों पर लोगों को हंसाते थे,
- लेकिन आज मुफलिसी की मार झेल रहे हैं ओर कोरोना संक्रमण के चलते इन्हें अपना काम अब बंद करना पड़ा
- और किराए की दुकान में चाय और खाने-पीने का कारोबार कर रहे हैं,
- ओर परिवार के पालन पोषण के लिए एक चाय की छोटी सी दुकान में समोसे और पूरी तल रहे है ,
- प्रदीप पागल ने बताया कि 1985 में उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी,
- हास्य के मंचों पर इन्होंने पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, और कर्नाटक के बड़े मंच पर भी काम किया था,
हास्य के अलावा इन्हें मिमिक्री करने का भी बड़ा शौक था
- और माता रानी की भेटे भी गाते थे, लेकिन कोरोना वायरस के बाद अब सब कुछ बंद हो चुका है
- तमाम इवेंट कार्यक्रम अब खत्म हो चुके हैं, प्रदीप पागल सहारनपुर के ही रहने वाले हैं
- और पिछले काफी समय से यह लोगों को शादी विवाह के कार्यक्रम में जाकर उन्हें हँसाते थे,
- प्रदीप के परिवार में उनकी पत्नी व उनके दो बेटे और एक बेटी है दोनों बेटों की शादी हो चुकी है
- प्रदीप उन दिनों को याद करते हुए थोड़े भावुक होते हैं
- और बताते हैं कि वह समय बहुत अच्छा था। काफी कार्यक्रम आते थे परिवार का गुजारा बहुत अच्छे से होता था,
- लेकिन उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान भी अभी हार नहीं मानी है
- और उन्होंने अपनी एक छोटी सी चाय की दुकान किराए पर खोली है जहां पर वह चाय बनाते हैं
- और खाने-पीने का सामान बेचते है,
- वो प्रतिदिन यहां से इन्हें ₹400 से लेकर ₹500 तक की आमदनी होती है
- जिससे अपना परिवार की जीविका चला रहे हैं।
- #Comedian #tea #dumplings #leaving
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :