वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर अपराधियों पर जबरदस्त कार्रवाई।
मिर्जापुर प्रभारी अजय श्रोतीया एवम थाना नकुड प्रभारी उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व वाली टीमें हुई कामयाब।
सहारनपुर थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा 2 गौकश महिलाए गिरफ्तार, कब्जे से 300 किलो गौवंश के अवशेष व गौकशी के उपकरण हुए बरामद तथा थाना नकुड पुलिस द्वारा 1 वांछित गौकश गिरफ्तार।
सहारनपुर थाना मिर्जापुर एवम नकुड पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गौ-कश दो महिलाओं सहित तीन को किया गिरफ्तार। उक्त अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में गौ-वंश के अवशेष तथा उपकरण हुए बरामद।
आपको बता दें, कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गौकशी के अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये गये अभियान मे जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एवं मिर्जापुर प्रभारी अजय श्रोतिया के कुशल नेतृत्व में उप-निरीक्षक बलवीर सिंह,प्रमोद नैन,दीपक कुमार ने मय टीम के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम पाडली ग्रान्ट में छापामारी की गयी, तो गौकशी कर गौवंश को काट कर परिवहन करते 5 अभियुक्त व 2 नफर महिलाओं को मय गौकशी के उपकरण 1 इलेट्रानिक काटा व 1 कुल्हाडी,1 छुरी,2 मोहरे,2 रस्सी,1 लकडी का गुटका,5 प्लास्टिक के कट्टे में करीब 300 किलो गौवंश के अवशेष,1बाईक बजाज डिस्कवर सीज शूदा नम्बर यूपी11AA-1404 व 1 अदद सोनालिका ट्रैक्टर बरामद हुआ।
मौके से आशमीन पत्नी खुशरान तथा रहमानी पुत्री इमरान निवासी ग्राम पाडली ग्रान्ट को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा शेष 5 अभियुक्त मौके से फरार हो गये जिन्हें तलाश किया जा रहा है. तथा इसके अलावा थाना नकुड प्रभारी उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने काफी समय से फरार चल रहे गौकश वकील पुत्र फजलुर्रमान निवासी मौ,कीलिया गाडान कस्बा अम्बेहटा को गौवध अधिनियम मे कल सी,एस दयानन्द स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया,जिसके कब्जे से 1 नाजायज चाकू भी बरामद हुआ है। तीनों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- राहुल भारद्वाज सहारनपुर।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :