नारियल का दूध आपको ड्राई स्किन की समस्या से हमेशा के लिए दिलाएगा निजात, यहाँ जानिए कैसे
नारियल का दूध स्कीन बाल व स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसमें कुछ ऐसे नेचुरल तत्व मौजूद होते हैं जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटीसेप्टिक व एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। आज हम आपको नारियल के दूध के कुछ ब्यूटी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1- ड्राई स्किन के लिए नारियल का दूध बहुत लाभकारी होता है। यह स्कीन की नमी को बरकरार रखकर उसे खूबसूरत बनाता है। इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है जो स्कीन को निखारने में मदद करती है। नारियल के दूध में गुलाबजल मिलाकर नहाने के पानी में मिलाएं। इस मिलावट वाले जल से नहाने पर रूखी स्कीन में नयी जान आ जाती है।
2- बालों के लिए भी नारियल का दूध बहुत लाभकारी होता है। यह एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में कार्य करता है। जिससे बाल घने व मजबूत हो जाते हैं। इसके लिए नारियल के दूध में शैंपू को मिलाकर अपने बालों में लगाएं। अब इसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में अपने बालों को साफ पानी से धो लें। सप्ताह में तीन से चार बार इस प्रक्रिया को दोहराने से आपके बाल खूबसूरत लंबे व घने हो जाएंगे।
3- नारियल के दूध में भरपूर मात्रा में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं। जो धूप के कारण स्कीन में आए कालेपन को दूर करने में सहायक होते हैं। इसके अतिरिक्त नारियल के दूध में फैट व तेल की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो सनबर्न के प्रभाव को कम करती है। स्कीन पर नारियल का दूध लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। प्रातः काल उठने पर साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें। ऐसा करने से आपकी सनबर्न की समस्या दूर हो जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :