लड़कियों को इस वजह से पूजा में नहीं फोड़ने दिया जाता है नारियल, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

हमारे धर्मों में तरह-तरह के रीति-रिवाज हैं जनके दायरे में रहकर ये समाज सारे काम करता है. जब खींची गईं इन लकीरों से बाहर निकलकर कोई काम किया जाता है तो समाज उसे गिरी हुई नजरों से देखने लगती है.

हमारे धर्मों में तरह-तरह के रीति-रिवाज हैं जिनके दायरे में रहकर ये समाज सारे काम करता है. जब खींची गईं इन लकीरों से बाहर निकलकर कोई काम किया जाता है तो समाज उसे गिरी हुई नजरों से देखने लगती है. हमारे शास्त्रों में बहुत सी ऐसी बातें बताई गई हैं जिनका कहीं न कहीं विज्ञान से संबंध होता है जिसे धर्म का लिबास पहनाकर उसे समाज के सामने पेश किया गया है जिससे लोग धर्म के नाम पर ही सही लेकिन स्वीकार करें.

ऐसी ही एक मान्यता है कि, लड़कियों को नारियल(Coconut) नहीं तोड़ना चाहिए. क्योंकि इससे हमारे आराध्य या भगवान नाराज हो जाएंगे. इसके पीछे की क्या कहानी है इस बारे में हमने जानने की कोशिश की तो पता चला कि, नारियल एक बीज होता है जिससे एक पौधा जन्म लेता ऐसे में महिला उस बीज को कैसे तोड़ सकती है जिससे एक संतान का जन्म होता है. क्योंकि हिंदू धर्म में पेड़-पौधे भी पूजनीय होते हैं.

ये भी पढ़ें – गोरखपुर: बीजेपी विधायक भाई की पिटाई करने वाला दारोगा सस्‍पेंड, SI और सिपाही लाइन हाजिर

इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि, नारियल(Coconut) भगवान विष्णु ने खुद पृथ्वी पर भेजा था और उनके द्वारा भेजी गई पृथ्वी पर ये पहली वस्तु है जिसपर लक्ष्मी जी का अधिकार है. इसके अलावा इसपर किसी दूसरी महिला का अधिकार नहीं हो सकता है. इसलिए महिलाओं को नारियल तोड़ने से मना किया जाता है.

वहीं नारियल(Coconut) को कल्पवृक्ष की संज्ञा भी दी गई है. ऐसा माना जाता है कि, इस वृक्ष में त्रिदेव वास करते हैं इस वजह से महिलाओं और लड़कियों को नारियल नहीं फोड़ना चाहिए.

Related Articles

Back to top button