विकास दुबे को शेर बताकर बुरा फंसा कोचिंग संचालक, पुलिस ने घर से उठाया
कानपुर. मोस्ट वांटेड घोषित हो चुके विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 100 टीमें तैनात है। वहीं उस पर इनाम की धनराशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है। इसके साथ ही विकास दुबे के पक्ष में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनन पोस्ट शेयर करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। इसी कड़ी में शनिवार रात पुलिस ने एक कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कोचिंग संचालक ने विकास दुबे को शेर, दिलार बताते हुए एक पोस्ट शेयर की थी।
काकादेव थाना प्रभारी कौशल किशोर दीक्षित ने बताया कि कोचिंग मंडी के मुखबिर से पता लगा कि एक कोचिंग संचालक किलकिल सचान ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि विकास दुबे जैसा शेर, जिसने दुर्बल जनता को नहीं पुलिस को मारा है, उसे सैल्यूट है। इसके बाद जाति विशेष के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। इस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को नागेश्वर अपार्टमेंट केशवपुरम स्थित उसके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित मूलरूप से पुखरायां (कानपुर देहात) के अररिया मऊ का रहने वाला है।
इस कड़ी में फजलगंज पुलिस ने भी एक महिला रीता पांडेय के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। महिला की तलाश में टीम दबिश दे रही है। एसएसपी ने उन व्यक्तियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, जो व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, अराजकतत्वों ने व्हाट्सएप ग्रुपों व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो अन्य पुलिसकर्मियों की मौत होने की गलत सूचना प्रसारित कर दी थी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :