CNG वेरिएंट के साथ अब भारतीय मार्किट में दस्तक देगी Toyota की ये दमदार कार
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इनोवा क्रिस्टा के सीएनजी वेरीएंट पर काम कर रही है। रोड टेस्ट के दौरान सामने आई नई स्पाई तस्वीरों में यह बिना कवर के सिंगल यूनिट में नज़र आई है।
कंपनी का मक़सद इस गाड़ी को बाय-फ़्यूल मॉडल के तहत फ़्लीट सेग्मेंट में पेश करने का हो सकता है। इसके अलावा इसके पुराने मॉडल में कोई ख़ास अंतर नहीं दिखा है।इस साल मार्च में टोयोटा ने भारतीय बाजार में सफल 15 साल पूरे होने की खुशी में इनोवा क्रिस्टा का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था.
CNG वेरिएंट वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत इसके पेट्रोल वेरिएंट से करीब 90, 000 से एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है. पेट्रोल वेरिएंट वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत करीब 15.36 लाख रुपये है. वहीं इसके डीजल मॉडल की कीमत 16.14 लाख रुपये तक तय की गई है. सीएनजी वाली इनोवा क्रिस्टा एंट्री लेवल जी ट्रिम पर बेस्ड हो सकती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :