सुलतानपुर : पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस में CMO द्वारा पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर 2021 के अभियान की गई शुरूआत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस में पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर 2021 के अभियान की शुरुआत दुबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक पाठशाला सरैया से किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस में पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर 2021 के अभियान की शुरुआत दुबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक पाठशाला सरैया से किया गया।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन तेज होते देख पुलिस ने NH-24 हाईवे को किया बंद

इस अवसर पर एसीएमओ डॉ0 जय सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 ए0एन0 राय, डब्ल्यूएचओ प्रभारी डॉ0 वरुण की मौजूदगी में 0 से 5 साल तक के बच्चों को गुब्बारा, गंेद, सीटी और टॉफी का वितरण करते हुए अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ0 ए0 पी0 त्रिपाठी व श्यामलता सीडीपीओ दुबेपुर तथा महेंद्र सिंह कुशवाहा यूनिसेफ प्रभारी व संदीप तिवारी वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर, डीसीपीएम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अनिल कुमार द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ ही पोलियो ड्राप पिलाया गया।

उन्होंने बताया कि जनपद में 1116 बूथ बनाए गए जिस पर 244 सुपरवाइजर, 47 सेक्टर सुपरवाइजर, 1628 आशा तथा 928 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगाया गया। उक्त पोलियो अभियान में 0-5 साल के 37 8008 बच्चे लक्षित किए गए हैं तथा कुल घरों की संख्या 423177 हैं।

Report-Santosh Pandey

Related Articles

Back to top button