सीएम योगी ने बकरीद को लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, इस बात पे लगा प्रतिबंध
जिसमे इस बात का निर्देश दिया गया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी बर्दाश्त नहीं होगी। इसके साथ ही एक जगह पे 50 या इससे ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते है।
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने बकरीद को लेकर सख्त निर्देश जारी किये है। बकरीद को लेकर टीम-09 के साथ सीएम योगी ने एक समीक्षा बैठक भी की है। जिसमे इस बात का निर्देश दिया गया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी बर्दाश्त नहीं होगी। इसके साथ ही एक जगह पे 50 या इससे ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते है। सीएम योगी ने प्रशासन को इस बात पे खास ध्यान रखने को कहा है कि बकरीद पर गोवंश व ऊंट की कुबार्नी न हो।
इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि कुबार्नी किसी भी सार्वजनिक जगह या स्थल पे नहीं होनी चाहिए। कुर्बानी खाली चिन्हित स्थलों व निजी परिसरों में ही की जाएगी। कुबार्नी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन करते हुए शहर के उलमा ने भी सभी लोगों से ये गुजारिश की है की बकरीद की नमाज मोहल्ले की मस्जिदों में ही अदा करे। इसके साथ ही सभी लोग कोविद प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखे। वहीं योगी सरकार ने ऊंटों की कुबार्नी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी लोगों से की अपील
इमाम ऐशबाग ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी बकरीद के मौके पे लोगों से अपने घर पे ही नमाज पढ़ने की अपील की है। साथ ही लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को भी कहा है। मौलाना ने कुबार्नी के फोटो सोशल मीडिया पर न डालने की भी गुजारिश की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :