ओवैसी ने कानपुर एनकाउंटर के लिए CM योगी को बताया जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात
लखनऊ. कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में 3 जुलाई की रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हुए हमले की घटना ने पुलिस महकमे की चूलें हिला कर रख दी है। मोस्ट वांटेड घोषित हो चुका विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं उस पर इनाम की धनराशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है। इसी बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर एनकाउंटर मामले में योगी सरकार को जिम्मेदरा ठहराया है।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, विकास दुबे के मामले में जो हो रहा है, वह दिखाता है कि योगी आदित्यनाथ ने किस तरह से ‘ठोक देंगे’ नीति अपनाई है। ये पूरी तरह से की राजनीतिक विफलता है। आप बंदूक की मदद से कानून का शासन नहीं स्थापित कर सकते और न ही सकारात्मक नतीजों के बारे में सोच सकते हैं। इस विनाशकारी नीति के लिए यूपी के सीएम जिम्मेदार हैं।
ओवैसी ने कहा कि एक अपराधी जिस पर 60 मामले दर्ज किए गए हैं और जिसकी जमानत पुलिस और सरकार ने रद्द नहीं की थी, उसने इन सभी पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि सीएम योगी को यह भरोसा दिलाना होगा कि विकास दुबे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, न कि एनकाउंटर के नाम पर उसकी हत्या करनी चाहिए।
AIMIM चीफ ने कहा, ‘एक स्पेशल फोर्स का गठन किया जाना चाहिए और योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस अपराधी को इन बहादुर पुलिस अधिकारियों की हत्या के लिए दोषी ठहराया जाएगा और सबसे कड़ी सजा दी जाएगी। तभी यह लोकतंत्र और संविधान की जीत होगी।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार विकास दुबे को गिरफ्तार करने की जगह उसका एनकाउंटर करती है तो सरकार और पुलिस अधिकारियों को मारने वालों में कोई अंतर नहीं रह जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :