लव-जिहाद पर योगी की चेतावनी, बोले- किसी ने किया दुस्साहस तो निकलेगी ‘राम नाम सत्य की यात्रा’ 

यूपी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद पर एक बार फिर जमकर बरसे।

यूपी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद पर एक बार फिर जमकर बरसे। उन्होंने हाइकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए खुली चेतावनी दी कि जो लोग चोरी-छिपे, अपनी पहचान छिपाकर, स्वरूप छिपाकर बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं। उनको पहले से मेरी चेतावनी है। यदि वे नही सुधरे तो ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा अब निकलने वाली है।

लव-जिहाद पर बोले योगी

उन्होंने बोलते हुए एक दिन पहले हाईकोर्ट के फैसले का हवाला भैया दिया। बता दें कि हाईकोर्ट ने एक आदेश में जिक्र किया था कि, ‘शादी-विवाह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। इसे मान्यता नहीं मिलनी चाहिए।’ प्रदेश के जौनपुर जनपद में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव-जिहाद का भी जिक्र किया।

ऑपेरशन शक्ति है तैयार

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार का निर्णय है कि हम लव-जिहाद को सख्ती से रोकने का कार्य करेंगे। इसके लिए एक प्रभावी कानून बनाएंगे। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ‘हम लोग इसीलिए मिशन शक्ति कार्यक्रम चला रहे हैं। हम हर बेटी-बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगे। इसके बावजूद यदि किसी ने दुस्साहस किया तो ऑपेरशन शक्ति तैयार है। ‘अब न्यायालय के आदेश का भी सम्मान होगा और बहन-बेटियों का भी सम्मान होगा।’

बयान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ के इस बयान की चर्चा जोरों पर हैं। यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग इस बयान में समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसकी निंदा भी कर रहे हैं। औऱ इसे घृणा पैदा करने वाला बता रहे हैं। अब देखना यह होगा कि लोग उप-चुनाव में अपना योगी आदित्यनाथ के इस बयान का कितना समर्थन करते हैं या इसे नकारते हैं।

Related Articles

Back to top button