योगी सरकार ने कोरोना पाबंदियों को लेकर लिया बड़ा फैसला, 5 जुलाई से आपको दिखेंगे ये बदलाव

देश में कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अपने यहां कोरोना पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है।

देश में कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अपने यहां कोरोना पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब योगी सरकार ने भी प्रदेश में कोरोना पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कोविड-19 को कंट्रोल करने के लिए बनाई गई टीम-9 के साथ हुई मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि प्रदेश में 5 जुलाई से जिम, स्टेडियम और सिनेमा हॉल को खोला जायेगा।

5 जुलाई से प्रदेशवासियों को मिलेगी ये रियायतें

योगी सरकार द्वारा लिए गए इन फैसलों की शुरुआत 5 जुलाई से मान्या होंगी। जिसमे मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति होगी।

ग्रामीणों की सुविधा के लिए इलाके में खुलेंगे ‘हेल्थ एटीएम’

ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश के गांवों, छोटे कस्बों और महानगरीय क्षेत्रों में ‘हेल्थ एटीएम’ की स्थापना पर विचार किया जाए। ‘हेल्थ एटीएम’ लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, पल्स रेट, हाइट, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच बड़े आराम से कर सकेंगे।

प्रदेश में एक फीसदी से भी कम हुई संक्रमण दर

गुरुवार को हुई मीटिंग में सीएम योगी ने प्रदेश में कोरोना के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। हालिया समय में प्रदेश में संक्रमण दर घटकर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है। वहीं अगर पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की बात करे तो पुरे प्रदेश में केवल 133 नए मामले आए हैं। जबकि इसी बीच 228 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ भी हुए हैं।

Related Articles

Back to top button