CM योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश- उपज बेचने में किसानों को न हो कोई असुविधा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को धान क्रय प्रक्रिया के गहन मॉनिटरिंग तथा क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के किसानों को मूंगफली की फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता को आलू, प्याज सहित आवश्यक खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर प्राप्त हो। इस सम्बन्ध में सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि जमाखोरों के साथ सख्त कार्यवाही की जाए।

अन्तर्विभागीय समन्वय से संचालित किया जाए टीकाकरण

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के टीकाकरण के सम्बन्ध में सभी तैयारियों को सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 टीकाकरण का कार्य अन्तर्विभागीय समन्वय से संचालित किया जाए। उन्होंने इसके लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के टीकाकरण के सम्बन्ध में सभी जनपदों में 15 दिसम्बर, 2020 तक कोल्ड चेन की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे वैक्सीन की गुणवत्ता में कोई कमी न आने पाए।

आंवला नवमी आज, ये है इस दिन का महत्त्व, पूरी होती हैं संतान और धन की कामनाएं

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण के लिए प्रदेश की विशाल जनसंख्या को देखते हुए पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेटर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किए जाने की कार्यवाही पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध मदिरा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाए। इस कार्य में संलिप्त लोगों की सम्पत्ति जब्त कर उसे नीलाम किया जाए तथा नीलामी से प्राप्त धनराशि से प्रभावितों को मुआवजा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button