CM Yogi Birthday: हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर की आरती कर मनाया सीएम योगी का जन्मदिन

नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए जन-हितैषी शासन किया है। मैं जनता की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 50वां जन्मदिन है। इस मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती व गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ”उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। उनके समर्थ नेतृत्व में प्रदेश ने प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए जन-हितैषी शासन किया है। मैं जनता की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। ”वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गंगा आरती के दौरान बुलडोजर आरती कर सीएम योगी का जन्मदिन मनाया वहीं, अयोध्या में भी भव्य आयोजन की तैयारी की हैं। प्रतीक भूषण सिंह ने सीएम योगी के 51वें जन्मदिन पर 51 कुंतल लड्डू बनवाया है ।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

उनकी बधाई स्वीकार करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी हार्दिक शुभकामनाओं और बधाई के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद। जनकल्याण के प्रति आपकी प्रतिबद्धता मुझे लोक सेवा के लिए हर पल प्रेरित करती है। मैं कामना करता हूं कि आपको अपना संवेदनशील मार्गदर्शन और ऊर्जावान नेतृत्व प्राप्त होता रहे।”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इन दिनों गोरखपुर के दौरे पर हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी। इस पर सीएम योगी ने ट्वीट कर आभार जताया. उन्होंने कहा, “माननीय राष्ट्रपति, आपकी शुभकामनाओं के लिए हृदय से धन्यवाद! आपकी शुभकामनाएं ‘नए उत्तर प्रदेश’ के सर्वांगीण विकास के संकल्प को पूरा करने में मार्गदर्शक का काम करेंगी।”

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई. जिस तरह से आपने मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को गुंडाराज और माफिया राज से मुक्त कराकर विकासोन्मुख शासन दिया है, उससे राज्य प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।”

Related Articles

Back to top button