लखनऊ: सीएम योगी का बड़ा एलान, बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के यूपी में नहीं होगी एंट्री

कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए योगी सरकार अभी से ही काफी सतर्क नजर आ रही है। कांवड़ यात्रा रद्द करने के बाद अब एक और बड़ा ऐलान किया है।

कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए योगी सरकार अभी से ही काफी सतर्क नजर आ रही है। कांवड़ यात्रा रद्द करने के बाद अब एक और बड़ा ऐलान किया है। राज्य की योगी सरकार ने कोरोना प्रभावित राज्यों से यूपी आने वालों लोगों के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट या फिर दोनों डोज वैक्सीन लगवाए जाने का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 की बैठक ली। सीएम योगी ने इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए जल्द ही विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाए।

कोरोना की दुसरी लहर ने प्रदेश में काफी तबाही मचाई थी। अब सीएम योगी तीसरी लहर आने से पहले कोई गड़बड़ी नही चाहते हैं इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और जांच का निर्देश दिया। साथ ही ट्रेन, हवाई जहाज व बस आदि से यूपी आने वाले यात्री अगर कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. इसलिए ऐसे लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और जांच जरूर की जाए। वहीं, विशेषज्ञों के भविष्य के आकलन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कोरोना नियंत्रण में हैं, लेकिन पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में बचाव के संबंध में थोड़ी भी लापरवाही नहीं बरतनी है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि यूपी में चार करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाए।

यूपी में वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का काम सुचारु रूप से चल रहा है। यूपी जल्द ही चार करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया।

योगी सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर काफी सावधान दिख रही है। कुछ दिन पहले यूपी में कांवड़ यात्रा को मंजूरी देने वाले योगी सरकार ने कल यात्रा रद्द कर दी। सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान लेने के बाद योगी सरकार ने कांवड़ संघों से बातचीत की थी, जिसके बाद कांवड़ संघों ने भी कांवड़ यात्रा न करने का निर्णय लिया।

Related Articles

Back to top button