74th Independence Day- कोरोना पर पीएम ने जो कार्ययोजना बनाई उससे भारत आज सुरक्षित और संतोषजनक स्थिति में है– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

74th Independence Day- कोरोना पर पीएम ने जो कार्ययोजना बनाई उससे भारत आज सुरक्षित और संतोषजनक स्थिति में है-- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

cm Yogi Adityanath vidhan bhavan lucknow 74th Independence Day: लखनऊ. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.

74th Independence Day cm Yogi Adityanath vidhan bhavan lucknow

cm Yogi Adityanath vidhan bhavan lucknow 74th Independence Day:-

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन पर तिरंगा फहराया. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर ट्वीट कर प्रदेश वासियों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि 74वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। अप्रतिम त्याग और बलिदान से माँ भारती को ब्रितानी परतंत्रता से मुक्त कराने वाले हुतात्माओं को कोटिशः नमन। आइए, हम सभी आज के पावन अवसर पर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत’ के निर्माण हेतु संकल्पित हों।

74th Independence Day cm Yogi Adityanath vidhan bhavan lucknow

ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान…

लखनऊ. आज का दिन हम सबके लिए उत्साह और उमंग का दिन है। हम सब जानते हैं कि अनगिनत त्याग और बलिदान के फलस्वरूप 15 अगस्त 1947 को देश को स्वाधीनता प्राप्त हुई थी। मैं इस अवसर पर सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू जी, सुभाष चंद्र बोस, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ- मुख्यमंत्री

cm Yogi Adityanath vidhan bhavan lucknow 74th Independence Day

भारत माता के इन सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ-

देश के भीतर शहीद होने वाले सपूतों को भी श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूँ-

हम सब के पास अवसर है तो कोविड- 19 जैसी त्रासदी भी है-

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जिस प्रकार की योजना तैयार हुई, उसका परिणाम है भारत सुरक्षित और संतोषजनक स्थिति में पाता है-

लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कोरोना योद्धाओं पुलिस, सफ़ाई कर्मी अफ़सर, डॉक्टर्स का हृदय से अभिनंदन करता हूँ-

 

आदर्श सेवा का भाव से कार्य किया 74वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है-

क्या प्रयास हो सकता है उस पर प्रयास करना-

1 लाख 70 हज़ार करोड़ की लागत से 80 करोड़ लोगों तक निःशुल्क खाद्यान योजना शुरू की-

सरकार 18 करोड़ लोगों यूपी में मार्च से अब तक पर्याप्त खाद्यान उपलब्ध करा रही है-

ग़रीबों, बेरोज़गारों, मज़दूरों के लिए हमारी मशीनरी ने बेहतर परिणाम दिए सेवा की है-

लोग सोचते थे स्थिति बेहद भयावह होगा लेकिन काम अच्छा हुआ

पुलिस, प्रशासनिक और डॉक्टरों ने काम किया, बेहतर परिणाम दिया-

हम अपने सभी सहयोगियों की बधाई देते है-

आत्मनिर्भर भारत ही दुनिया की महाशक्ति के रूप में प्रस्तुत करता है- मुख्यमंत्री

आत्मनिर्भर पैकेज की योजना के तहत सरकार ने बहुत कार्यक्रम शुरू किए है- मुख्यमंत्री

ODOP योजना के चिन्हित मार्केटिंग, ब्रान्डिंग, डिज़ाइनिंग कर हर ज़िले को एक उत्पाद आगे बढ़ाया- मुख्यमंत्री

लॉक डाउन के बीच फसलों पर विपरीत असर न पड़े, इसकी कार्ययोजना शासन ने बनाई थी- मुख्यमंत्री

संकट में समाधान का मार्ग निकाला, टीम भावना के साथ शासन-प्रशासन और जनता एक होकर करे तो संकट से उभर जा सकता है- मुख्यमंत्री

कामगार/श्रमिक वापस आये तो लोगों को लगा अराजकता फैलेगी, अव्यवस्था फैलेगी लेकिन हमने सब को जोड़ कर काम किया- मुख्यमंत्री

जुलाई माह में पिछले साल के मुक़ाबले राजस्व सिर्फ 3 प्रतिशत कम है- मुख्यमंत्री

2022 में पीएम ने एक लक्ष्य दिया है
“एक भारत-श्रेष्ठ भारत-स्वच्छ भारत”- मुख्यमंत्री

2 करोड़ परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराया- मुख्यमंत्री

आयुष्मान भारत सुविधा का लाभ दिया गया- मुख्यमंत्री

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को आगे बढ़ाया है- मुख्यमंत्री

प्रदेश में 4 शहर में मेट्रो का संचालन कानपुर व आगरा में मेट्रो को आगे बढ़ा रहे हैं- मुख्यमंत्री

12 मेडिकल कालेज थे विगत 3 वर्ष में 29 मेडिकल कालेज के निर्माण के साथ आगे बढ़ा है- मुख्यमंत्री

एक भारत श्रेष्ठ भारत में महत्वपूर्ण भूमिका यूपी निभा रहा है- मुख्यमंत्री

24 करोड़ लोगों को सहभागी बनना होगा- मुख्यमंत्री

आज़ादी के बाद से कश्मीर में मांग की जा रही थी, एक देश मे दो निशान नही चल सकते- मुख्यमंत्री

70 साल बाद 370 समाप्त कर पीएम और गृहमंत्री ने कर दिखाया कि देश का क़ानून वहाँ भी लागू होगा- मुख्यमंत्री

तीन तलाक़ की प्रथा को समाप्त करने का काम किया- मुख्यमंत्री

नागरिकता संशोधन बिल लाये,पीड़ित और प्रताड़ित के साथ हमेशा खड़े रहेंगें- मुख्यमंत्री

पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में प्रताड़ित अल्पसंख्यक को ताकत दी- मुख्यमंत्री

सुरक्षा का प्रदेश में बेहतर वतावरण दिया- मुख्यमंत्री

9 नवंबर 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मन्दिर का शिलान्यास हुआ- मुख्यमंत्री

हम सब को मिल कर सहभागी बनना होगा- मुख्यमंत्री

Related Articles

Back to top button