CM योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में कहा- सभी CMO अस्पतालों की नियमित मॉनिटरिंग करें
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक में कई निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सभी CMO अस्पतालों की मॉनीटरिंग करेंगे, अपने-अपने अस्पतालों की नियमित मॉनीटरिंग करेंगे। सर्विलांस की टीम सक्रिय होगी तो डेट रोट कम होगा, मेडिकल टीम को अलर्ट किया गया है, मास्क और सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी, जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर अनलाक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में सर्विलांस कार्य की भूमिका पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीम की सक्रियता से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। सर्विलांस टीम के पास इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर तथा सेनिटाइजर अवश्य हो।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। मास्क के अनिवार्य उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पूर्ण पालन के लिए जागरूकता का कार्य पूरी गति से संचालित किया जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :