3 साल में 33 लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार दिया गया है-सीएम योगी आदित्यनाथ
The UP Khabar
लखनऊ : CM Yogi Adityanath press conference आज की इस प्रेस वार्ता में सबका स्वागत करता हूँ. आज उत्तर प्रदेश में भाजपा नेतृत्व की सरकार विकास विश्वास सुशासन के तीन साल पूरे कर रहे हैं. हमने देश के सबसे बड़े राज्य कानून व्यवस्था बहाल करने पटरी से उतर चुके विकास कार्यो को पुनः विश्वास जीतने के लिए सफलता प्राप्त की है.
CM Yogi Adityanath press conference:-
इसके लिए प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और अमित शाह जी का जेपी नड्डा जी काऔर सभी पदाधिकारियों का मंत्रियों का मैं धन्यवाद करता हौं. जनप्रतिनिधियों के हमे 3 वर्ष के दौरान इसको अवसर में बदलने में सफलता प्राप्त हुई।
आज हम लोग तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे है। 3 साल में प्रदेश के अंदर एक भी दंगा नही हुआ है। कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. जहाँ पुलिस लाइन नही थी वहां उसकी व्यवस्था किया है. डकैती की मामले में 60 फीसदी की कमी आई है. बलवा के मामले 27 फीसदी कम हुए है, बलात्कार के मामले भी कम हुए है
पुलिसकर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था किया है. हमारे प्रदेश में 18 रेंज में हमारी एक एक फोरेंसिक लैब होगी, इसके लिए सरकार जोर से काम कर रही है. आज प्रदेश में अंदर भारी निवेश की मदद से राजगार की व्यवस्था
इन 3 साल में 33 लाख से अधिक नौजवानों को रोजगार दिया गया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :