मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के कोटा में फँसे छात्रों को लाने का दिया आदेश
TheUPKhabar
लखनऊ : इस समय कोरोना का प्रकोप बहुत ही तेजी से फैल रहा है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के कोटा फँसे छात्रों को लाने का आदेश दिया। इसके छात्रों को वापस लाने की तैयारियां शुरू कर दी है। वही नोडल अधिकारी बाबू लाल मीणा ने बताया कि राजस्थान में उत्तर प्रदेश के लगभग 5800 छात्र है। उन्होने बताया कि वह लगातार कोटा के जिलाधिकारी से बात कर रहे है। सभी छात्रों का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है। सब कुछ सही होने के बाद ही वापस लाने की तैयारी शुरू होगी।
उन्होने बताया कि एक छात्र कोरोना संक्रमण होने की खबर थी लेकिन सुरक्षा को देखते हुए सभी छात्रों का मेडिकल करवाया जा रहा है उन्होने कहा परिजन परेशान ना हो। जल्द ही उनके बच्चे उनके पास होंगे।
250 बस भेजने की तैयारी –
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के छात्रों को लाने के लिए आगरा और झाँसी से बसों को भेजा जायेगा। इनमे आगरा से 150 बसे और झाँसी से 100 बसों को कोटा भेजा जायेगा। पूर्वांचल की तरफ जाने वाली बसे झाँसी होते हुए छात्रों को उनके घर पहुचायेंगी। और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली बसे आगरा होते हुए छात्रों को उनके घर पहुचायेंगी।
देश भर के हजारों छात्र फँसे है कोटा में –
जानकारी के अनुसार Lockdown के चलते उत्तर प्रदेश के करीब 7500 छात्र फँसे हुए है। इसी तरह देश के अलग अलग राज्यों के लगभग 30000 छात्र राजस्थान के कोटा मे फँसे हुए है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :