उन्नाव: CM योगी आदित्यनाथ के विधायक बैठे धरने पर…
CM Yogi Adityanath MLA on sit-in protest Unnao up news update:-उन्नाव.पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे बीजेपी के सदर विधायक…
CM Yogi Adityanath MLA on sit-in protest Unnao:-
उन्नाव पुलिस की निरंकुश व्यवस्था से परेशान आकर विधायक को धरने पर बैठना पड़ा ।
सदर कोतवाली में बुजुर्गों के खिलाफ गलत कारवाई पर सीओ से विधायक ने की थी निष्पक्ष कारवाई की मांग ।
करीब 5 घंटे सदर विधायक कोतवाली में धरने पर बैठे रहे
रात एक बजे विधायक से बात होने के बाद पुलिस ने रात 1.10 बुजुर्गों के साथ मारपीट करने के साथ ही दर्ज कर दिया मुकदमा ।
पुलिस की गलत कारवाई से आजिज आकर सदर कोतवाली पहुंचे विधायक बैठ गए धरने पर
करीब 5 घंटे सदर विधायक कोतवाली में धरने पर बैठे रहे ।
मामला मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद करीब 5.30 बजे सुबह पहुंचे सदर कोतवाली डीएम रवीन्द्र कुमार व एसपी रोहन पी कनय ।
डीएम ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का विधायक को दिया आश्वासन ।
डीएम के आश्वासन पर विधायक धरने से हटे ।
सदर विधायक ने मामले को सीएम से अवगत कराने की कही बात ।
उन्नाव सदर से भाजपा विधायक है पंकज गुप्ता ।
महिला थाने की जमीन पर बीते दिनों अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के बाद उस मामले में पुलिस ने आज कुछ लोगो को किया था गिरफ्तार।
जिसमे बताया गया कि गिरफ्तार लोगों को बहुत टार्चर कर रही थी पुलिस जिसके लेकर भाजपा सदर विधायक रात में एक बजे से धरने पर बैठ गए ।
जिसके बाद उन्नाव डीएम और एसपी ने देर रात बीजेपी विधायक को समझा-बुझाकर धरना खत्म करवाया
मामला मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद करीब 5.30 बजे सुबह पहुंचे सदर कोतवाली डीएम रवीन्द्र कुमार व एसपी रोहन पी कनय ।
डीएम ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का विधायक को दिया आश्वासन ।
डीएम के आश्वासन पर विधायक धरने से हटे ।
सदर विधायक ने मामले को सीएम से अवगत कराने की कही बात ।
उन्नाव सदर से भाजपा विधायक है पंकज गुप्ता ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :