यूपी में शादी समारोहों को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने जारी किये निर्देश, बोले- अब विवाह के लिए अनुमति…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में शादी समारोहों की अनुमति और मेहमानों की संख्या को लेकर निर्देश जारी कर दिये हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में शादी समारोहों की अनुमति और मेहमानों की संख्या को लेकर निर्देश जारी कर दिये हैं। सीएम योगी ने कहा कि शादी के लिए किसी भी व्यक्ति को पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं हैं। अगर पूरे प्रददेश में कहीं से भी पुलिस की ओर से दु्र्व्यहार की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मामले में अधिकारियों की जवाबदेही भी तक होगी।
बैंड बाजा या अन्य कर्मचारी लोगों की निर्धारित संख्या में नहीं
सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि लोग तकोविड-19 की गाइडलाइन के अंतर्गत केवल सूचना देकर विवाह समारोह का आयोजन कर सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने समारोह के लिए निर्धारित मेहमानों की संख्या पर भी स्पष्ट निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैंड बाजा या अन्य कर्मचारी लोगों की निर्धारित संख्या में शामिल नहीं होंगे।
यह भी पढे़ं : अखिलेश पहुंचे कन्नौज भाजपा पर साधा निशाना, किसानों की आय दोगुनी करने को बनाएं कानून
पुलिस विभाग को सीएम योगी ने दी चेतावनी
सीएम योगी ने पुलिस विभाग को कड़े शब्दों में निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा गाइडलाइन के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। लोगों को जागरूक करें, गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंड बजाने, डीजे बजाने से रोकने वाले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
कोरोना को लेकर सतर्क यूपी सरकार
आपको बता दें कि हाल ही में कोरोना संक्रमण के मामलों को एक बार फिर बढ़ते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शादी समारोह आदि में 200 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट को घटाकर 100 करने के निर्देश दिए हैं। यूपी सरकार ने सामूहिक आयोजनों पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है। शादी-समारोहों में 100 से अधिक लोगों के शामिल न होने देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शादी में हिस्सा लेने वालों के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।
मुख्यमंत्री के आदेशों के मुताबिक, जिलाधिकारी स्वयं शादीस्थल जाकर निरीक्षण करें या फिर अधीनस्थ अधिकारी को भेजकर आदेश का सख्ती से पालन करवाएं। किसी भी शादी में सौ से ज्यादा मेहमान होने पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री का बेहद सख्त निर्देश है कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न की जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :