CM योगी आदित्यनाथ का निर्देश- इन अस्पतालों में 50% बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जाए
CM Yogi Adityanath instructions 50% beds hospitals provided oxygen:- लखनऊ. कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है।
CM Yogi Adityanath instructions:-
यूपी में सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक कोरोना मरीजों के मिलने का रिकॉर्ड टूट गया। सोमवार को प्रदेश में 3578 नए कोरोना के मामले पाए गए।
प्रदेश में 31 लोगों की मौत
इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 26204 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई है।
प्रदेश में 106962 सैंपल्स की जांच
- कल प्रदेश में 106962 सैंपल्स की जांच की गई है।
- अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं।
अब तक 1456 संक्रमित लोगों की मृत्यु
- अमित मोहन प्रसाद ने बताया प्रदेश में पूरी तरह ठीक होकर लौटे।
- डिस्चार्ज किए लोगों की संख्या 42,833 हो गई है।
- अब तक 1456 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है।
- प्रदेश में अब तक कुल 19,41,259 सैंपल्स की जांच की गई है।
- कल 5 सैंपल के 3803 पूल लगाए गए,
जिसमें से 599 में पॉजिटिविटी देखी गई। 10 सैंपल के 270 पूल लगाए गए, जिसमें से 30 में पॉजिटिविटी देखी गई।
मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग की क्षमता में लगातार बढ़ोतरी के आदेश दिए हैं,
- उन्होंने कहा है कि 25 लाख से अधिक जनसंख्या के जनपद हैं
- वहां प्रतिदिन 1500 से अधिक एंटीजन टेस्टिंग हो
- 25 लाख से कम जनसंख्या वाले जनपदों में प्रतिदिन 1000 से अधिक टेस्टिंग हो।
नोएडा में नई कोरोना लैब का आज उद्घाटन
ACS गृह अवनीश अवस्थी का बयान- रोज एक लाख टेस्ट करने के निर्देश, ‘नोएडा में नई कोरोना लैब का आज उद्घाटन, पीएम नई लैब का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन 35000 से ज्यादा RTPCR टेस्ट करने का आदेश दिया है,
इसी प्रकार True Net से प्रतिदिन 2500 से ज्यादा टेस्ट करने का आदेश दिया है।
- मुख्यमंत्री ने कहा है कि एल-1 अस्पतालों में कम से कम 50% बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जाए,
- एल-2 अस्पतालों में सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था हो।
- एल-3 अस्पतालों में सभी बेड पर ऑक्सीजन के साथ वेंटीलेटर की व्यवस्था की जाए।
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/
ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :